Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डीजीपी अशोक कुमार की फेक आईडी मामले का जल्द होगा खुलासा

Dehradun – The case of fake ID created on Facebook of Uttarakhand DGP Ashok Kumar came to notice recently. On investigation conducted by the police, the accused seem to be professional cyber criminals whose connections are being seen from Bihar, Jharkhand and Rajasthan. Inspector General of Police Murugesan has formed 06 teams to investigate this matter, which will investigate this matter. Also, talks were held with senior officials of these states, soon this matter will be disclosed. Along with this, the Inspector General of Police reviewed with the Inspector General of Police, Kumaun Zone, Deputy Inspector General of Police, Garhwal Zone and in-charges of all the districts through video conferencing in the auditorium located at the Police Headquarters. Along with this, instructions have been given to all the district in-charges that all the cases related to registered cyber crime in their districts should be disposed of at the earliest, for this action should be taken if teams have to be sent to other states.

 देहरादून –  उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार की फेसबुक पर बनाई गई फेक आईडी का मामला हाल ही में संज्ञान में आया था । पुलिस द्वारा की गई छानमीन करने पर अभियुक्त प्रोफेशनल साईबर अपराधी लग रहे हैं जिनका कनेक्शन बिहार, झारखण्ड तथा राजस्थान से प्रतीत हो रहा है।पुलिस महानिरीक्षक मुरूगेशन ने इस मामले की जांच करने के लिए 06 टीमें बनाई है जो कि इस प्रकरण की जांच करेंगी। साथ ही इन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की गई, जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा कर लिया जायेगा।

इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र एवं समस्त जनपदों के प्रभारियो के साथ समीक्षा की । साथ ही समस्त जनपद प्रभारियों को ये निर्देश दिए कि उनके जनपदों में रजिस्टर साईबर क्राईम से सम्बन्धित समस्त केसों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए, इसके लिये अगर अन्य राज्यों में टीमों को भेजना पडे तो वह कार्यवाही की जाए।

 

 

 

Exit mobile version