Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को अवसर देने का काम किया – नरेश बंसल

ehradun - A press conference was organized by the OBC Morcha at the BJP state headquarters. OBC Morcha state president Rakesh Giri was present in the press conference. Rajya Sabha MP Naresh Bansal also participated in the press conference. Addressing the press conference in the Rajya Sabha, Bansal said that Prime Minister Narendra Modi had given 27 percent reservation in the field of education in the field of OBC and Economic Weaker section, due to which there is a wave of happiness in the OBC category. Bansal said that Prime Minister Modi has also done the work of giving opportunities to the economically weak people. Bansal said that this decision of the Prime Minister further proves his slogan of Sabka Saath, Sabka Vikas and Sabka Vishwas. Naresh Bansal also said that Prime Minister Modi has shown the courage to take strong and tough decisions in the politics of India. On this occasion, BJP OBC Morcha State President Rakesh Giri also expressed his heartfelt gratitude to Prime Minister Narendra Modi.

देहरादून – बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में ओबीसी मोर्चा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । पत्रकार वार्ता में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी मौजूद रहे । पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी शिरकत की । पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्यसभा संसद बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन पूर्व में शिक्षा के क्षेत्र में ओबीसी और इकोनामिक वीकर सेक्शन हो 27 फीसदी का आरक्षण दिया जिसको लेकर ओबीसी वर्ग में खुशी की लहर है ।

बंसल ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को अवसर देने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया है । बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से उनके सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास का नारा और प्रमाणित होता है । नरेश बंसल ने ये भी।कहा कि भारत की राजनीति में सशक्त और कड़े निर्णय लेने का साहस प्रधानमंत्री मोदी ने ही करके दिखाया  है । इस अवसर पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार जताया ।

Exit mobile version