संवाददाता(देहरादून): बीती रात देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में सर्राफा से हुई लूट में आरोपियों की धड़पकड़ के लिए डीआईजी ने सख्त रुख अपनाते हुए शहर भर में अपनी पुलिस टीम की फील्डिंग बिछाई है। बता दें कि बीती रात दो बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा का पीछा करते हुए 5 लाख का सोना और 30 हजार रुपये की नगदी लूट ली और फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआईजी-देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी समेत एसपी सिटी श्वेता चौबे औऱ तमाम अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। घटना स्थल जायजा लिया गया। वहीं व्यापारी समेत कइयों से पूछताछ की गई। हर और पुलिस टीमें लगाई गई और सघन चेकिंग की गई। लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर हैं।
डीआईजी ने शहर भर में लगाया अपने सिपाहियों को
वहीं लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की धड़ पकड़ के लिए डीआईजी ने अपने सिपाहियों को शहर भर में लगाया है। जी हां डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने लूट वाले मामले में आठ टीमें गठित कर शहर भर में पैनी नजर ऱखने के लिए फील्डिंग बिछाई है। वहीं इन टीमों के द्वारा आज शहर भर में 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। साथ ही लॉक डाउन के बाद जो अपराधी पैरोल पर बाहर आए हैं उनका सत्यापन किया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे राज्य और जनपदों में हुई इस तरह की घटनाओं में कौन-कौन लोग प्रकाश में आए हैं और किन-किन पर शिकंजा कसा गया है उनकी भी जानकारी ली जा रही है। साथ ही सुनार के भाई से आज पूछताछ की गई है। पूछताछ करने पर पता चला कि इनकी दो दुकानें मोहब्बेवाला और धमावाला में हैं। इन दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है