देहरादून। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के धरने के 134वें दिन प्रदेश से आए संविदा बेरोजगारो द्वारा एकता बिहार देहरादून धरना स्थल पर सुंदरकांड का पाठ किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान के द्वारा बताया गया स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत और सीएम पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों द्वारा नर्सिंग की भर्ती वर्षवार की गई और मंगलवार को 1564 पदों पर होने वाली भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया गया। जिसके चलते बुधवार को महासंघ ने 134 दिन बाद धरना समाप्त किया। धरना स्थल पर गोविंद सिंह रावत, महीपाल सिंह कृषाली, पुष्कर सिंह जीना, रवि सिंह रावत, संजय राणा, विनोद जोशी, प्रीतम, संजय, शैलेश, जगदीप, विनोद गिरीश, योगेश, नीरज, अरविंद, अलका, शैलवीना, संगीता, राखी, वंदना, सलमा मीनाक्षी आदि रहे।