Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आप प्रवक्ता संजय भट्ट का बीजेपी पर तंज,कहा जब सैंया भयो कोतवाल, फिर डर काहे का

Dehradun - Aam Aadmi Party State Spokesperson Sanjay Bhatt has targeted the BJP leader. Sanjay Bhatt issued a statement saying, "In the state, the BJP government is adopting double character with regard to the rules." While the government has banned the Char Dham Yatra in this epidemic, thousands of people associated with the Char Dham in the mountain have become unemployed and they have been forced to fight for the last two years for the jugaad of two times bread, then the Minister of State for Dhan Singh Rawat and some BJP leaders rushed to the Brdinath Dham, publicly flouting the Kovid rules. Your spokesperson said that on one hand there is a lot of resentment among the pilgrims about this incident, on the other hand, this Kovid rules by BJP ministers and leaders Public is unseen. The AAP spokesperson asked the government the question, "Will the government, like others, file a lawsuit against the Minister of State and other BJP leaders who have violated the Kovid Guideline." At the same time, the spokesman said, looking at the BJP leaders and ministers, this saying fits on them that when there is fear, then fear. Apart from this, the AAP spokesperson said, the Aam Aadmi Party has been continuously saying that, the economy of the state rests on Chardham Yatra. Thousands of people live on this Chardham Yatra. Which includes people like hotels, dhabas, vehicle operators, horse mules, etc. He said that when BJP leaders can visit the Dham during the Corona period, then why not the government opens the Chardham Yatra to the common people so that thousands of unemployed people in Uttarakhand can get their employment through livelihood as well as tourism during this Corona period . More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने बीजेपी नेता पर निशाना साधा है । संजय भट्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा,सूबे में बीजेपी सरकार नियमों को लेकर दोहरा चरित्र अपना रही । सरकार द्वारा जहां इस महामारी में चार धाम यात्रा पर रोक लगाई है जिससे पहाड़ में चार धाम से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो चुके हैं और उनको दो वक्त की रोटी के जुगाड के लिए पिछले दो सालों से जद्दोजहज के लिए मजबूर हैं तो वहीं राज्य मंत्री धन सिंह रावत और कुछ बीजेपी नेता कोविड नियमों की सरेआम  धज्ज्यिां उड़ाते हुए  ब्रदीनाथ धाम जा पहुंचे ।आप प्रवक्ता ने बताया कि इससे जहां एक ओर तीर्थ पुरोहितों में इस घटना को लेकर काफी नाराजगी है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी मंत्रियों और नेताओं द्वारा ये कोविड नियमों की सरेआम अनदेखी है।  आप प्रवक्ता ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा,क्या अन्य लोगों की तरह सरकार राज्य मंत्री और अन्य बीजेपी नेताओं पर मुकदमे दर्ज करेगी जिन्होंने कोविड गाईडलाईन का उल्लंघन किया है।

इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा,बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को देखते हुए उन पर ये  कहावत  सटीक बैठती है कि जब सैंया भयो कोतवाल,फिर डर काहे का। इसके अलावा आप प्रबक्ता ने कहा, आम आदमी पार्टी लगातार इस बात को कहती आई है कि ,प्रदेश की आर्थिकी चारधाम यात्रा पर टिकी हुई है। इस चारधाम यात्रा पर हजारों लोगों की रोजी रोटी टिकी हुई है। जिसमें होटल,ढाबे,वाहन संचालक,घोडे खच्चर,आदि लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी नेता कोरोना काल में धामों के दर्शन कर सकते हैं तो, आखिर सरकार क्यूं नहीं चारधाम यात्रा आम जन के लिए खोलती है जिससे उत्तराखंड में हजारों बेरोजगार ,इस कोरोना काल में  आजीविका के साथ साथ पर्यटन के जरिए अपना रोजगार कर सके।

Exit mobile version