Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इंग्लैंड में एक बस स्टॉप पर लावारिस पड़े मिले रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज

Several highly-secret documents belonging to the UK Defense Ministry have been found lying unattended at a bus stop in south-east England. A media report on Sunday claimed that these documents found five days ago contained confidential information related to the British Army and a warship. The papers were related to the possible reaction of Russia to the British warship and the military presence in Afghanistan According to the BBC report, the British Ministry of Defense has confirmed that the document was found at the bus stop. The Defense Ministry says that last week an employee informed about the missing of these documents. The documents were found on Tuesday morning in a pile of wet rubbish behind a bus stop in Kent County by a common man who found them containing sensitive information and handed them over to the BBC. According to the report, one set of these documents, of about 50 pages, was related to the discussion of the possible process of Russia during the passage of the British Royal Navy's warship HMS Defender on Wednesday from the Crimea coast through Ukraine's maritime zone, while the other The U.S. outlined a plan for a possible British military presence in Afghanistan after the US-led NATO operation later this year. These documents also included prints and PowerPoint presentations of the e-mailed conversations and were prepared in the office of a senior Defense Ministry official. However, a spokesman for the British Defense Ministry said it would be inappropriate to comment at this time, as an investigation has been launched into the incident. Russia showed agitated reaction These documents also projected an agitated response from Russia despite the warship's artillery being covered and the helicopters inside the hangar. Later on Wednesday, the British warship was chased by more than 20 Russian military planes and two Coast Guard patrol ships as it crossed the nearly 19-km-long Crimean coast in Ukrainian seas. Moscow's defense ministry said a patrol ship had fired warning shells and a plane had bombed the battleship en route. However, the British government rejected the claim of shelling.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के कई बेहद गोपनीय दस्तावेज दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में एक बस स्टॉप पर लावारिस पड़े मिले हैं। रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि पांच दिन पहले मिले इन दस्तावेजों में ब्रिटिश सेना और एक युद्धपोत से जुड़ी गोपनीय जानकारियां मौजूद थीं।

ब्रिटिश युद्धपोत को लेकर रूस की संभावित प्रतिक्रिया और अफगानिस्तान में सैन्य मौजूदगी से जुड़े थे कागजात

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने दस्तावेज बस स्टॉप पर मिलने की पुष्टि की है। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पिछले सप्ताह एक कर्मचारी ने इन दस्तावेजों के गुम होने की जानकारी दी थी। ये दस्तावेज मंगलवार सुबह एक आम आदमी को केंट काउंटी में एक बस स्टॉप के पीछे गीले कूड़े के ढेर में पड़े मिले, जिसने इन्हें संवेदनशील जानकारी वाला पाकर बीबीसी को सौंप दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 50 पेज के इन दस्तावेजों के एक सेट में ब्रिटिश रॉयल नेवली के युद्धपोत एचएमएस डिफेंडर के बुधवार को क्रीमिया तट से यूक्रेन के समुद्री क्षेत्र से होकर गुजरने के दौरान रूस की संभावित प्रक्रिया पर की गई चर्चा से जुड़ा था, जबकि दूसरे में इस साल के अंत में अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो ऑपरेशन के बाद अफगानिस्तान में ब्रिटिश सेना की संभावित मौजूदगी की योजना का खाका मौजूद था।

इन दस्तावेजों में ईमेल से की गई बातचीत के प्रिंट और पॉवरप्वाइंट प्रजेंटेशन भी शामिल थीं और ये रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय में तैयार किए गए थे। हालांकि ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी करना अनुचित होगा, क्योंकि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

रूस ने दिखाई थी उत्तेजित प्रतिक्रिया

इन दस्तावेजों में भी युद्धपोत की तोपों को ढककर रखने और हेलिकॉप्टरों को हैंगर के अंदर रखने के बावजूद रूस की उत्तेजित प्रतिक्रिया की संभावना जताई गई थी। बाद में बुधवार को ब्रिटिश युद्धपोत के यूक्रेनी समुद्र में करीब 19 किलोमीटर लंबे क्रीमिया तट के करीब से गुजरने के दौरान रूसी सेना के 20 से ज्यादा विमानों और दो तटरक्षक बल के गश्ती जहाजों ने उसका पीछा किया था।मास्को के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि एक गश्ती जहाज ने चेतावनी वाले गोले दागे थे और एक विमान ने युद्धपोत की राह में बमबारी की थी। हालांकि ब्रिटिश सरकार ने गोलाबारी के दावे को खारिज कर दिया था ।

 

Exit mobile version