डीयू के एनएसएस ने की कोविड हेल्प डेस्क की शुरुआत
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है। ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों के लिए कोविड हेल्प डेस्क की शुरुआत की है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से विद्यार्थियों को ना केवल काउंसलिंग मिलेगी बल्कि उन्हें ऑक्सीजन, एंबुलेंस व वेंटीलेटर की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही उन्हें कोविड-19 को लेकर जागरूक भी किया जाएगा।डीयू-एनएसएस की ओर से इन सभी सेवाओं के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। व्हाट्सएप पर हेलो डीयू नंबर 8114464101 पर हेल्प ली जा सकती है। जबकि ऑक्सीजन के लिए 8882742282, 9818138743 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं एंबुलेंस के लिए 9315792011 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।वेंटीलेटर व बेड की जानकारी के लिए 9818138743 व 8882742282 पर संपर्क किया जा सकता है। भोजन के लिए 8882076601 पर मदद ली जा सकती है। काउंसलिंग की सुविधा लेना चाहते हैं तो 9868899758 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।