Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राज्य में फिर बढ़ा कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा, एक दिन में 128 लोगो की मौत

Dehradun: Once again the death toll of corona patients in the state seems to be increasing. Let us tell you that in the last 24 hours 128 corona patients have died in the state, 5403 corona cases have been reported. It is a matter of relief that today 3344 patients were discharged after recovering. It is worth noting that out of these 128 deaths in the state in the last 24 hours, 94 deaths have taken place only in the capital Dehradun. Significantly, Dehradun has seen a steady increase in the number of corona patients. Yes, most of the patients of Corona are found in Dehradun in the state. Let me tell you that on Monday too, 2026 cases of corona have been reported in Dehradun, which is very high in other districts. There are 18948 active cases of corona in Dehradun.

देहरादून : राज्य में एक बार फिर कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है । आपको बता दें, कि बीते 24 घंटो में राज्य में 128 कोरोना मरीजों की मौत हुई है , 5403 कोरोना के मामले सामने आए  है । राहत कि बात यह है कि आज  3344 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया। ध्यान देने वाली बात यह है कि बीते 24 घंटो में प्रदेश में हुई इन 128 मौतो में  94 मौतें केवल राजधानी देहरादून में हुई है ।गौरतलब है कि देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया है।  जी हां राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मरीज देहरादून में ही मिल रहें हैं। बता दें, कि सोमवार को भी देहरादून में कोरोना के 2026 मामले सामने आए है जो कि अन्य जिलो के मूकाबले काफी ज्यादा है ।  देहरादून में कोरोना के 18948 एक्टिव केस बने हुए हैं।

 

 

Exit mobile version