उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून
Uk Varta Desk Follow on Twitter Send an email November 30, 2020
सुरंग में काम कर रहे मजदूर की मौत


नई टिहरी। ऋषिकेश-चम्बा एनएच पर रविवार दोपहर को टिहरी तहसील के अन्तर्गत दिखोल गांव के समीप सुरंग में काम करने के दौरान एक मजदूर नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक मजदूर की पहचान अरसद पुत्र महबूब , उम्र 24 वर्ष, पता-कसमपुर, माजरा, थाना मिर्जापुर, जिला- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश बताई जा रही है। शव को सीएचसी चम्बा ले जाया गया है।
17
Related posts:



































