Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

व्यापारियों ने दिया डीईजी को बधाई के साथ बुके

संवाददाता(देहरादून) : दून पुलिस के शानदार काम से जनता ही नही व्यापारी समाज भी मुरीद हो रहा है।पहले पटेलनगर में ज्वेलर्स अब दवा कारोबारी के साथ हुई घटना के शानदार वर्कआउट की हर जगह तारीफ हो रही है। दून उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियौैं का एक प्रतिनिधि मण्डल जिनमें अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में मा0 डी0आई0जी0 अरुण मोहन जोशी से मुलाकात करने पहूँचा। आपको बताते चले खुलासे की कमान एसपी सिटी श्वेता चौबे को सौपी गयी थी।

प्रतिनिधि मण्डल द्वारा तीन दिन पहले दून अस्पताल के सामने हुई कैमिस्ट शॉप पर लूटपाट का खुलासा किए पर मा0डी0आई0जी0 देहरादून जी का पीडित परिवार के सदस्यों के साथ पुष्प गच्छ देकर सम्मान व आभार प्रकट किया। इस दौरान दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी ने कहा कि डीआईजी महोदय जी के नेतृत्व में देहरादून में क्राईम घटा है।

कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने कहा कि इस वक्त के कोना से जिस प्रकार से रोजगार दर में कमी आई है उससे लूटपाट आदि की घटनाएं बढना लाजमी था पर जिस प्रकार से हमारी देहरादून पुलिस मुस्तैद है और रात्रि समय भी जिस प्रकार से मा0 डीआईजी महोदय जी के निर्देशानुसार जगह जगह बैरिकेटिंग लगा पुछताछ हो रही है उससे भी अपराध घटे हैं।

Exit mobile version