
Dead Body Of Youth Found In Suspicious Circumstances : रायपुर स्थित महाराणा प्रताप सपोर्ट कॉलेज के सामने एक संदिग्थ हालत में पुलिस को एक लाश बरामद हुई ।व्यक्ति की पहचान धीरेंद्र सिंह नयाल के रूप में की गई पुलिस को व्यक्ति के पास से मोबाइल फ़ोन ओर कुछ ही दूरी पे नोवान कि सीशी ओर एपपी की बोतल पड़ी मिली ।
Video Player
00:00
00:00
Dead Body Of Youth Found In Suspicious Circumstances : व्यक्ति की मौत ज़हर खाने की वजह से हुई
अब तक पुलिस इन्वेस्टिगेशन में यह पता चला है कि व्यक्ति की मौत ज़हर खाने की वजह से हुई है और पुलिस इसे आत्मा हत्या के रूप में देख रही है ।।
पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्ट माटम के लिए भेज दिया है ।