ज्योति यादव, डोईवाला। आज लच्छीवाला वन रेंज में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव। आपको बता दें कि आज सूचना प्राप्त हुयी कि लच्छीवाला पेट्रोल पम्प के पीछे रेलवे ट्रैक के पार जंगल में एक व्यक्ति का शव पडा है प्राप्त सूचना पर तुरन्त आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा घटनास्थल पर पुलिस बल भेजा गया। तो लच्छीवाला पेट्रोल पम्प के पीछे रेलवे ट्रैक के पार जंगल का ओर 200 मीटर अन्दर एक व्यक्ति का शव पडा मिला, मौके पर मृतक की शिनाख्त अशोक ठकुरी पुत्र, फतेह सिंह निवासी- नया गाँव लच्छीवाला थाना डोईवाला उम्र-45 वर्ष के रूप मे हुयी,तथा मौके पर परिवारजन व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे जिनसे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक उपरोक्त मंदबुद्धि था तथा प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मृतक की मुत्यु किसी जंगली जानवर के हमला करने से हुयी है। परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु कोरोनेशन अस्पताल रवाना किया गया। मृतक की मुत्यु के कारण की जानकारी हेतु पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी।
Related Articles
डोईवाला : स्कूली छात्र–छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली,प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर होगा आरोग्य व परामर्श शिविर का आयोजन…!
November 15, 2022
पितृ पक्ष में भागवत कथा सुनने से पितरों को मिलती है शांति – कथा व्यास आदित्यानंद महाराज श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा…
September 22, 2024