ज्योती यादव डोईवाला। थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत जंगल में पेड़ से लटका मिला शव, SDRF ने किया बरामद। 19 दिसंबर 2024 को थाना डोईवाला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि मणिमाई मंदिर के आसपास जंगल मे एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है, जिसे उतारने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF वाहिनी मुख्यालय से HC रोबिन सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए पेड़ पर लटके शव को नीचे उतारकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। उक्त शव अज्ञात है, जिला पुलिस द्वारा शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।