
देहरादून। बुधवार थाना डालनवाला को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की परेड ग्राउंड स्थित तिब्बती मार्केट में एक दुकान में एक व्यक्ति खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर थाना डालनवाला से पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया जिसमें पता चला कि एक व्यक्ति दुकान के अंदर मुँह के बल गिरा था, जिसके सिर से खून निकल रहा था तथा पास ही एक 32 बोर का तमंचा पड़ा हुआ था।
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक के सिर पर गोली लगने से उसकी मौत हुई है। मृतक की पहचान संजय बिष्ट उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई। मृतक विगत 25 वर्षों से उक्त दुकान पर काम करता था।
एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिससे मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सके।