Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दूधली क्षेत्र के आगनवाड़ी केंद्र हंसूवाला में पोषण माह के अंतर्गत बेटी जन्म उत्सव मनाया गया

ज्योति यादव,डोईवाला। आंगनबाड़ी केंद्र हंसूवाला में आज पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में सभी आंगनवाड़ी कार्यकृतियां,सहायिका, क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं व 3,6 वर्ष के बच्चों की माताएं वह बच्चे मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उमा बिजलवान पहुंची, उन्होंने सभी का मार्गदर्शन किया वह बेटियों का जन्मोत्सव मनाया सुपरवाइजर उमा बिजलवाड़ ने कहा कि बच्चों में लिंगानुपात ना किया जाए आज हमारे देश की बेटियां सफलता प्राप्त कर रही है देश की उन्नति और विकास में बेटियां अपना पूर्ण योगदान दे रही हैं बेटियों को बेटों के समान दर्ज नहीं दिया जाता बेटे और बेटियों में भेदभाव किया जाता है कहा की कई परिवारों में बेटे के जन्म पर खुशियां और कन्या के जन्म पर उसको बोझ समझा जाता है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया बेटियों के जन्म होने पर उनके साथ भेदभाव ना किया जाए।

कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के रिटायर डॉ आरटी सिंह द्वारा डेंगू के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटियों के माथे पर तिलक लगाए गए उन पर फूलों की वर्षा की गई, साथ ही बेटियों के लिए मधुर गीत भी गए ।

इस दौरान क्षेत्र की मुख्य सेविका उमा बिजलवान एवं कार्यकर्ती, सहायिका और क्षेत्र के लाभार्थी उपस्थित हुए परमजीत कौर, आनंदमई, कोमल, आकांक्षा, माया देवी, हरजिंदर कौर, शशि बाला, बीना देवी कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व महिलाएं मौजूद रही।

Exit mobile version