उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बरलाइव खबरें
GOOD NEWS : अब मनाई जाएगी दशमी, बस करना होगा कुछ नियमों का पालन
संवाददाता(देहरादून) : राजधानी दून में रविवार को दशहरा अथवा रावण दहन का आयोजन जैसा कार्यक्रम संपन्न हो सकेगा। जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने नियमों के पालन के साथ ही इसकी अनुमति दे दी है। आयोजन कर्ताओं को संबंधित सिटी मजिस्ट्रेट अथवा एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। रावण दहन का आयोजन का कार्यक्रम स्थल 10 फिट से अधिक बडा नही हो सकेगा। कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल नही हो सकेंगें।
जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने फोन पर जानकारी देते हुये बताया है कि दशहरे का पर्व आमजन मानस की भावनाओं से जुडा है लेकिन कोविड काल में बहुत अधिक लोगो को आने की इजाजत नही दे सकते है। साथ ही साथ इस बात का भी ख्याल रखा जाना है कि परंपराओं का निर्वाहन हो जाए। लोग सहयोग करें और संस्थायें अथवा आयोजन कर्ता अनुमति लेकर ही कोई आयोजन करें अन्यथा विधिक कार्रवाई होगी।