Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Danger Of Corona In Dehradun : देहरादून में कोरोना के 77 नए केस, एक्टिव मरीज 200 से पार

Danger Of Corona In Dehradun

Danger Of Corona In Dehradun

Danger Of Corona In Dehradun : अन्य राज्यो से देहरादून पर्यटकों के आने से देहरादून में कोरोना का ख़तरा बढ़ गया है। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद उत्तराखण्ड में भी कोरोना केस में जबरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है। बीती रोज़ देहरादून में कोरोना के 77 नए केस आने से स्वास्थ्य अधिकारियों में हड़कंप मचा है जिसके बाद प्रदेश में लगातार उच्चाधिकारियों द्वारा हालातों की मोनिटरिंग की जा रही है।

Danger Of Corona In Dehradun : 259 कोरोना के नए मरीज सामने आए

प्रदेश में बीती रोज 259 कोरोना के नए मरीज सामने आए थे। वही एक्टिव मरीज़ो में बड़ा ग्राफ देहरादून से है देहरादून सीएमओ मनोज उप्रेती का कहना है कि अस्पतालों पर नजर रखी जा रही है डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी जा चुकी है साथ ही बढ़ती कोविड की संख्या को देखते हुए अस्पतालों में दवाइयों के पुख़्ता इंतज़ाम किये गए है बताते चले कि देहरादून से 331 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है जिसके बाद ज़िले में अलर्ट बढ़ा दिया गया है।

Exit mobile version