एआरटीओ रश्मि पंत ने कई वाहनों को किया, सीज कई पर किया जुर्माना,डग्गामारी करने वाले वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों में मची खलबली
देहरादून शाकेब रिज़वी । राजधानी देहरादून से गैर राज्यों के लिए अवैध रूप से चलाए जा रहे डग्गामार वाहनों पर धरपकड़ के लिए आखिरकार आरटीओ विभाग की नींद खुली। ETV टाइम्स में प्रकाशित खबर के बाद यह असर देखा जा रहा है। देहरादून से बिहार के लिए दर्जनों सवारियों को भरकर एक ऐसी बस जब बिहार के लिए जा रही थी। तो आशारोड़ी चेकपोस्ट से पहले एआरटीओ ने उसे रोक लिया और वाहन को सीज किया। एआरटीओ की कार्यवाही के चलते डग्गामार वाहन स्वामियों एवं एजेंटों में खलबली मची है यही नहीं एआरटीओ ने डग्गामार वाहनों की एजेंट बने लोगों के विरुद्ध भी पुलिस को लिख कर मुकदमे दर्ज करने के लिए कहा है।
दून के अलग-अलग हिस्सों में डग्गामार वाहनों का चलन जोरों पर हो रहा है। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजबपुर पुल के नीचे जहां सैकड़ों डग्गामार वाहन बस,मैक्स पिकअप एवं अन्य वाहन आए दिन चलाए जाते हैं। वही रिस्पना पुल व से आईएसबीटी एवं प्रेम नगर क्षेत्र में इन वाहनों का दबदबा कायम होता जा रहा है। डग्गामार वाहनों की आवाजाही को लेकर स्थानीय पुलिस मुखदर्शक बनी है। यही नहीं ट्रैफिक पुलिस भी इस तरफ़ शायद कोई ध्यान नहीं दे रही है। मंगलवार को प्रकाशित ETV टाइम्स में डग्गामार वाहनों की खबर के बाद आरटीओ विभाग ने कार्यवाही करते हुए कई वाहनों को सीज किया। तो कई पर जुर्माना किया। जिसके चलते इन वाहन संचालकों में खलबली मची है। एआरटीओ रश्मि पंत ने न आईएसबीटी से आगे रोड पर चेकिंग कर डग्गामार वाहनों पर बड़ी कार्यवाही की।
एजेंट एवं बस मालिकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही:
एआरटीओ रश्मि पंत का कहना है कि शहर से डग्गामार वाहन चल रहे हैं उन पर अंकुश लगाने के लिए आरटीओ विभाग कार्यवाही करने में जुटा है। वही उनका कहना है कि एआरटीओ विभाग स्थानीय पुलिस को ऐसे एजेंटों एवं बस मालिकों के विरुद्ध रिपोर्ट तैयार कर उनकी सूची भेजने में जुटा है और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही के लिए लिख रहा है।
सीज बस को लेकर फरार हुआ चालक, आरटीओ विभाग में मचा हड़कंप
आरटीओ की टीम ने पकड़ी बस , चालक फरार
आशारोड़ी चेक पोस्ट से पहले जब एआरटीओ रश्मि पंत डग्गामार वाहनों की चेकिंग में जुटी थी तो उसी दौरान एक बस जो अजबपुर पुल के नीचे से 84 सवारियों को भरकर बिहार के लिए जा रही थी। उसे चेकिंग के लिए रोका गया और एआरटीओ रश्मि पंत ने उसे सीज कर दिया। इसी बीच मौका पाकर बस चालक सीज़ हुई गाड़ी को पुलिसकर्मियों की आंख में धूल झोंक कर वहां से भाग निकला। इस घटना के बाद आरटीओ विभाग में हड़कंप मच गया और सूचना पुलिस को भी दी गई सवारियों से भरी को लेकर चालक पहाड़ों के रास्ते दौड़ता रहा और पुलिस और आरटीओ विभाग की टीम उसके पीछे लग गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी को एआरटीओ रश्मि पंत ने मोहोंड के जंगल में लोहे के पल के बीच बिहारीगढ़ क्षेत्र में पकड़ लिया। इसी दौरान बस चालक एवं परिचालक गाड़ी से कूदकर जंगल में फरार हो गए।84 सवारियों को गाड़ी में लेकर उनकी जिंदगी पर दांव खेलने वाले बस चालक आसानी के साथ फरार हो गया। बताया गया है कि बस चालक देहरादून का रहने वाला था और राजस्थान नंबर की बस को लेकर बिहार के लिए निकला था।एआरटीओ रश्मि पंत का कहना है कि बस चालक एवं मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। वही गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।
फोर्स की कमी से जूझ रहा है आरटीओ विभाग
बुधवार को एआरटीओ रश्मि पंत के द्वारा डग्गामार वाहन बस को जब सीज किया तो उसे कस्टडी में लेने के लिए उनके पास पर्याप्त पुलिस बल नहीं था। जिसका लाभ उठाकर बस चालक सीज बस को को बस को को लेकर आसानी के साथ मौके से फरार हो गया था। यह बात अलग है कि भारी मशक्कत के बाद एआरटीओ रश्मि पंत ने पहाड़ों के बीच बस का पीछा कर उसे पकड़ लिया। बताया गया है कि फोर्स की कमी को लेकर कई बार आरटीओ को पत्र भी लिखा जा चुका है फिर भी इस पर कोई अमल नहीं हुआ।
आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस की होगी साझा कार्यवाही: एसपी ट्रैफिक
डग्गामारी में चल रहे वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद ने बताया कि आरटीओ की टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस एक अभियान चला रही है और राजधानी में हो रही डग्गामारी को रोकने के लिए कार्यवाही की जाएगी।यही नहीं ट्रैफिक पुलिस को भी एसपी ट्रैफिक ने आदेशित किया है कि अपने अपने ड्यूटी स्थलों पर ऐसे वाहनों पर नजर रखी जाए जो डग्गामारी में चल रहे हैं।