हरिद्वार। धर्मनगरी के मंगलौर कस्बे के मेन बाजार में दुकान में सिलेंउर फटने से तबाही मच गई। धमाका इतना तेज था कि आस पास के 50 फीट के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 11 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मंगलौर कस्बे मेन बाजार में बालाजी हलवाई की दुकान है जिसमें यहां कूकिंग गैस के सिलेंडर ने आग पकड़ ली और अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे दुकान भी धमाके के साथ तहस-नहस हो गई। दुकान में रखा सामान मलबे के रुप में करीब 50 मीटर दूरी पर जा गिरा। हादसे में दुकान में काम करने वाले कारीगर, ग्राहकों सहित राह चल रहे लोग भी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें से चार फरीद, दीपचंद, पंकज, अशरफ को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।