Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एस.टी.एफ.उत्तराखंड द्वारा साइबर क्रिमिनल्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

Cyber criminals arrested from Delhi by STF Uttarakhand.

देहरादून :देहरादून के एक व्यक्ति से पालिसी के नाम पर उनतीस लाख की साइबर धोखाधड़ी में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है,  साइबर पुलिस ने दिल्ली के भागिरथीपुराम में कल देर रात रेड मारी, इस प्लान का मास्टरमाइंड मनोज कुमार व गैंग का अन्य सदस्य विजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्तों से ग्यारह मोबाइल फ़ोन, 3 एटीएम कार्ड्स व पहली बार से POS मतलब पॉइंट ऑफ सेल मशीन, साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किये गए हैं, इस खुलासे में लाखो रुपये के ट्रांसक्शन का पता चला है,साइबर अपराधियो के फेक बैंक खातों में जमा किये गए लाखो रुपये भी फ्रीज किये गए हैं।

रिपोर्ट संध्या कौशल ।

Exit mobile version