Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं, यहां खुला साइबर थाना

Cybercrime is increasing continuously in the state of Uttarakhand, every day complaints of online fraud are being filed in the police station. Let us tell you that a cyber police station has recently been opened in Kumaon to curb online fraud, which has been inaugurated by Garhwal DIG Neeru Garg. In fact, the victims of cyber crime register a complaint in the police station, only after that the matter reaches the cyber cell. This cyber police station has been opened to remove them. According to the information received by DIG Neeru, hundreds of cybercrime cases have been solved through cyber cell so far. In such a situation, efforts are also being made to reach the information of cyber cell from door to door. Because the cyber cell not only makes people aware for the disposal of cybercrime but also for the prevention of cybercrime.

ऋषिकेश – उत्तराखंड राज्य में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है पुलिस थाने में आए दिन ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई जा रही है । आपको बता दें ऑनलाइन ठगी पर लगाम लगाने के लिए कुमाऊं थाना मुनिकीरेती अंतर्गत ढालवाला क्षेत्र में हाल ही में एक साइबर थाना खोला गया है जिसका उद्घाटन गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने किया है।

दरअसल साइबर क्राइम का शिकार हुए लोग पुलिस स्टेशन में तहरीर दर्ज करते हैं इसके बाद ही मामला साइबर सेल में पहुंचता है ध्यान देने वाली बात यह है की पुलिस थाने से साइबर सेल तक पहुंचने में पीड़ित को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसी परेशानी को दूर करने के लिए ये साइबर थाना खोला गया है ।

डीआईजी नीरू  की ओर से मिली जानकारी के अनुसार साइबर सेल के माध्यम से अब तक सैकड़ों साइबर क्राइम के मामले सुलझ चुके हैं । ऐसे में साइबर सेल की जानकारी घर-घर तक पहुंचे इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि साइबर सेल केवल साइबर क्राइम के निपटारे के लिए ही नहीं बल्कि साइबर क्राइम से बचाव के लिए भी लोगों को जागरुक करती है।

Exit mobile version