ऋषिकेश – उत्तराखंड राज्य में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है पुलिस थाने में आए दिन ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई जा रही है । आपको बता दें ऑनलाइन ठगी पर लगाम लगाने के लिए कुमाऊं थाना मुनिकीरेती अंतर्गत ढालवाला क्षेत्र में हाल ही में एक साइबर थाना खोला गया है जिसका उद्घाटन गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने किया है।
दरअसल साइबर क्राइम का शिकार हुए लोग पुलिस स्टेशन में तहरीर दर्ज करते हैं इसके बाद ही मामला साइबर सेल में पहुंचता है ध्यान देने वाली बात यह है की पुलिस थाने से साइबर सेल तक पहुंचने में पीड़ित को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसी परेशानी को दूर करने के लिए ये साइबर थाना खोला गया है ।
डीआईजी नीरू की ओर से मिली जानकारी के अनुसार साइबर सेल के माध्यम से अब तक सैकड़ों साइबर क्राइम के मामले सुलझ चुके हैं । ऐसे में साइबर सेल की जानकारी घर-घर तक पहुंचे इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि साइबर सेल केवल साइबर क्राइम के निपटारे के लिए ही नहीं बल्कि साइबर क्राइम से बचाव के लिए भी लोगों को जागरुक करती है।