Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी देहरादून में कर्फ़्यू, पुलिस का सख़्त पहरा

In view of the increasing infection of Corona, curfew was imposed in other districts of the state including the capital Dehradun on April 26. It is worth noting that during the curfew in the capital, the state police is seen to be taking strict action. Due to the strictness, where vehicles are being checked continuously, on the other hand people are also being allowed to move for essential services. At the same time, this appeal is also being made to the people that they should follow the orders issued by the district administration. Let us tell you that curfew has been imposed in Dehradun district including Dehradun and Rishikesh Municipal Corporation till May 3 in Garhi and Clemantown area.

देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलो में बीते दिन यानी 26 अप्रैल को कर्फ़्यू लगा दिया गया था । गौर करने वाली बात यह है कि राजधानी में कर्फ़्यू के दौरान प्रदेश पुलिस सख़्ती बरती नजर आ रही है । सख़्ती के चलते जहां लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है तो दूसरी ओर आवश्यक सेवाओ के लिए लोगो को आवाजाही की छूट भी दी जा रही है । वहीं लोगो से लगातार ये अपील भी की जा रही है कि वह जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशो का पालन करें । आपको बता दें, कि देहरादून जिले में देहरादून और ऋषिकेश नगर निगम सहित गढ़ी और क्लेमनटाउन क्षेत्र में आने वाली 3 मई तक कर्फ्यू लगा है।

Exit mobile version