Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रानीपोखरी में सीएसडी कैंटीन खुली,अब पूर्व सैनिकों को कैंटिन का सामान लेने के नही जाना पड़ेगा दूर..

ज्योति यादव,डोईवाला। अब पूर्व सैनिकों को कैंटिन से सामान लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। रानीपोखरी में सीएसडी कैंटीन खुल गई है। उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन के संयुक्त प्रयास से रानीपोखरी जिला देहरादून में सीएसडी कैंटीन का उद्घाटन एक वीर नारी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय संगठन की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष  कर्नल रघुबीर सिंह भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमांडर एस एस मथारू,सरक्षक ले0 कर्नल डी आर ठाकुर,के०  डी के तमांग एवं ब्लॉक अध्यक्ष के० आनंद सिंह राणा गौरव सेनानी बी पी शर्मा केंद्रीय उपाध्यक्ष छेत्र के प्रधान, वार्ड मेंबर एवं लगभग 300 पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक सैनिक आश्रित ,वीर नारी उपस्थित थे। सेना की ओर से ब्रिगेडियर अर्जुन के, कर्नल निशांत,कर्नल अभिषेक ,सब एरिया की तरफ से स्टाफ ऑफिसर वेटरन कर्नल जोशी,कर्नल अजय कोठियाल,कर्नल चंद्रमोहन नौटियाल,ले कर्नल  अभय शर्मा  अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।वीर नारी  किरण चौहान पत्नी शहीद जगेंद्र सिंह  चौहान के द्वारा बिलिंग काउंटर का शुभरंभ किया गया तथा वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की ओर से वीर नारी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष कर्नल रघुबीर सिंह भंडारी ने जी ओ सी मध्य कमान ले० जनरल राजा सुब्रमण्यम,मेजर जनरल संजीव खत्री , जी ओ सी  सब एरिया मेजर जनरल टी एम पटनायक   जी ओ सी 14 div एवं ब्रिगेडियर अर्जुन के , कमांडर 14 arty brigade तथा कर्नल अभिषेक कमान अधिकारी का सभी पूर्व सैनिकों एवं अर्ध सैनिकों की तरफ से विशेष रूप से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने 2009 से चल रही पूर्व सैनिकों की मांग को पूरा किया।इस सुअवसर पर उन्होंने छेत्र के विधायक  एस डी एम एवं समस्त वरिष्ठ पधाधिकारियोंका धन्यवाद किया जिन्होंने यहां उपस्थित होकर इस अवसर को सम्मान दिया।

Exit mobile version