
हरिद्वार – कोरोना महामारी से इस समय प्रदेश भर की स्थिति खराब हो रही है। इस खराब स्थिति में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो मन को विचलित कर देती है । ऐसी एक तरफ तस्वीर हरिद्वार की चंडी घाट से सामने आ रही है । जहां शमशान घाट के बाहर जल रहे शव को कौवे नोच नोच कर खा रहे है । आपको बता दें, कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि चंडी घाट के बाहर कुछ ऐसा देखने को मिला हो , इससे पहले भी घाट के बाहर शवों को जलता छोड़ा छोड़ा गया था । वहीं अधजले शवों के अंगों को कुत्ते नोच कर खा रहे थे । स्थानीय लोगों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई प्रशासन तक पहुची, उसके बाद से ही मामले पर मुकदमा दर्ज कर अंतिम संस्कार श्मशान घाट के अंदर किए जाने के निर्देश दिए थे ।
लेकिन रविवार को फिर ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली जहां अंतिम संस्कार घाट के बाहर किया जा रहा था और शव को यूं ही जलता छोड़ दिया गया । जिसके बाद कौवे उसे नोच कर खा रहे थे। दूसरी ओर इस बात पर जवाब देते हुए चंडी घाट श्मशान घाट की समिति के सचिव मान सिंह गुंसाई ने इस बात से साफ इनकार किया है । उनका कहना है कि श्मशान के बाहर कोई भी