उत्तराखंड

Crowd Of Hundreds Of Devotees : कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने किए महादेव के दर्शन

रिर्पोट– ज्योति यादव

Crowd Of Hundreds Of Devotees : ऋषिकेश। महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ के सैकड़ो भक्तो ने की मंदिरों में पूजा अर्चना अपने आराध्य देव शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब। मंदिर परिसर का संपूर्ण वातावरण भक्तिभाव से तरबतर रहा।

Crowd Of Hundreds Of Devotees : भक्तों को अपने आराध्य भोलेनाथ के निकट जाने का मौका मिला

इसी बीच ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला छिद्दरवाला के ओर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे विधि विधान से की भोलेनाथ की प्रार्थना। उन्होंने कहा कि बीते 2 वर्षों से कोरोनावायरस के कारण सरकार द्वारा मंदिरों में जाने से पाबंदी लगाई गई थी परंतु इस बार महाशिवरात्रि पर भक्तों को अपने आराध्य भोलेनाथ के निकट जाने का मौका मिला।

Crowd Of Hundreds Of Devotees : विधानसभा चुनाव में जीत उनके पलड़े में गिरे

जिससे भक्तो में प्रसन्नता है और साथ मेला लगने से सैकड़ों लोगों में खुशी देखी गई है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की ऐसा कोरोना काल जैसा समय पृथ्वी पर दोबारा ना आए और सभी लोगों के स्वस्थ होने की कामना करते हुए विधानसभा चुनाव में जीत उनके पलड़े में गिरे।

इस दौरान कोषाध्यक्ष शिव सिह थलवाल, ओणेशवर पशुआ हरि सिह राणा भैरव पशुआ सोहन सिह मिश्रवाण, अध्यक्ष रमेश चौहान राजपाल राणा रविन्द्र राणा गोकुल रमोला भूपेंद्र मेहर राजेंद्र राणा कुंवर गुसाई, मनोज पवार, पूरण चन्द रमोला आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0