अंतरराष्ट्रीय
क्रिस्टियानो रोनाल्डो बोले सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पानी पियो

पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। यूरो 2021 में उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में अपने सामने रखी कोका-कोला की दो बोतलों को हटाकर अलग रख दिया और साथ में रखी पानी की बोतल उठाकर कहा, इसकी बजाए ये लो। जबकि कोका कोला इस टूर्नामेंट के प्रायोजकों में शामिल है।उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रोनाल्डो इससे पहले एक मर्तबा कह चुके हैं जब उनका बेटा सॉफ्टड्रिंक या ऐसा कोई पेय लेता तो उन्हें यह ठीक नहीं लगता। उसके बाद पूरे मीडिया सत्र के दौरान उनके सामने पानी की बोतल रखी रही। रोनाल्डो अपनी टीम पुर्तगाल के हंगरी के साथ होने वाले मैच से पूर्व मीडिया को संबोधित कर रहे थे।