उत्तराखंडबड़ी ख़बर

Covid In Uttarakhand : उत्तराखंड में कोविड की रफ्तार, आज 600 के पार

Covid In Uttarakhand : उत्तराखंड में कोविड-19 की तीसरी लहर के तहत हर दिन कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को उत्तराखंड में आए 630 नए कोविड मरीजों के साथ उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1,425 हो गई हैगुरुवार को उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 268 के देहरादून में मिले हैं तो वही दूसरे नंबर पर हरिद्वार में 119 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं इसके अलावा नैनीताल में 85 पौड़ी में 72 और उधम सिंह नगर में 35 मामले देखने को मिले हैं। पहाड़ी जनपदों की बात करें तो अल्मोड़ा में 18 उत्तरकाशी में 21 चंपावत में 8 चमोली में पांच और टिहरी और पिथौरागढ़ में 44 कोविड-19 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Covid In Uttarakhand : मुख्यसचिव ने की हालातों की समीक्षा

मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. सन्धु ने गुरूवार को सचिवालय में कोविड की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कोविड की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने जनपदों में कोविड की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी जाए। प्रतिदिन कोविड को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की जाए।

Covid In Uttarakhand : अनुपालन सुनिश्चित किया जाए

मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने हेतु कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। लगातार आमजन में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु जन-जागरूकता फैलायी जाए, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि टेस्टिंग बढ़ाए जाने के साथ ही नियमित तौर पर डाटा अपलोड किया जाए, ताकि स्थिति का सही से अनुमान लगाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0