Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से शिष्टाचार भेंट

Dehradun: Chief Minister Pushkar Singh Dhami paid a courtesy call on Union Minister RK Singh in New Delhi. The Chief Minister requested the Union Minister to set a new policy and guidelines soon for grants to be given by the Ministry of New and Renewable Energy for the development and construction of small hydro power projects in the state of Uttarakhand. The Chief Minister said that work is going on on several small hydro power projects under the state of Uttarakhand, while some new projects are to be started. Central financial assistance is required to reduce the tariff of these projects. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड राज्य में लघु जल विद्युत परियोजनाओं के विकास और निर्माण के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अनुदान दिए जाने हेतु नई नीति व दिशा-निर्देश शीघ्र निर्धारित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के अंतर्गत कई लघु जल विद्युत परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है जबकि कुछ नई परियोजनाओं को प्रारम्भ किया जाना है। इन परियोजनाओं के टैरिफ को कम किये जाने के लिए केन्द्रीय वित्तीय सहायता की आवश्यकता है।

Exit mobile version