Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

313 ग्राम स्मैक के साथ दंपती गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

Dehradun – The state police is continuously taking action against those doing drug business in the state. The news is from Sahaspur in the capital Dehradun, where police and SOG rural have arrested three people, including a couple, with 313 grams of heroin, taking joint action. Please inform that the police have registered a case against the three accused under the NDPS Act. According to the information received, the price of Smack is being estimated in thousands. Giving information, Circle Officer BD Uniyal said that two separate teams had been constituted by the police station to arrest the smugglers. The police team questioned the couple during checking and searched them. Smack was recovered from them during the search. After which he was taken into custody. The accused were identified as Furkan resident of Timli police station Sahaspur, his wife Mehnaz and Sattar resident of Toka Paonta Sahib Himachal Pradesh. During interrogation, the main accused Furkan told that he brings smack from Bareilly UP at cheap prices. So that no one has any doubts, he involves his wife in this work. Co-accused Sattar was lured into this work by luring him to earn money. The police team included SHO Narendra Gehlawat, outpost in-charge Dharmawala Deepak Maithani, constable Ashish Rathi, Manoj Kapil, Sumit Kumar, Trepan Singh, Amit, Jitendra Kumar. More about this source textSource text required for additional translation information

देहरादून – प्रदेश में नशे का कारोबार करने वालो के खिलाफ प्रदेश पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है । खबर राजधानी देहरादून के सहसपुर से है जहां पुलिस और एसओजी ग्रामीण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 313 ग्राम हेरोइन के साथ दंपती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि तीनो आरोपियों के खिलाफ पुलिम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार स्मैक की कीमत हजारों में आंकी जा रही है।

क्षेत्राधिकारी बीडी उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें गठित की थीं। पुलिस टीम ने चेंकिग के दौरान  दंपती से पूछताछ कर  उनकी तलाशी ली । तलाशी के दौरान उनके  पास से स्मैक बरामद हुई  । जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया  ।

बता दें, कि आरोपियों की पहचान फुरकान निवासी तिमली थाना सहसपुर, उसकी पत्नी मेहनाज और सत्तार निवासी टोका पौंटा साहिब हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। पूछताछ में मुख्य आरोपी फुरकान ने बताया कि वह बरेली यूपी से स्मैक सस्ते दामों में लाता है। किसी को शक न हो इसलिए वह इस काम में पत्नी को शामिल करता है । सह अभियुक्त सत्तार को पैसे कमाने का लालच देकर अपने साथ इस काम में रख लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत, चौकी प्रभारी धर्मावाला दीपक मैठाणी, सिपाही आशीष राठी, मनोज कपिल, सुमित कुमार, त्रेपन सिंह, अमित, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version