Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देश: पूरे देश में 1 दिन के अंदर 97 हजार कोरोना मामले, अब तक 77 फीसदी से अधिक लोग ठीक

 

संवाददाता(नई दिल्ली): पूरे भारत मे जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ठीक उसी तरह भारत आज पूरे विश्व मे 2 नंबर पर हैं। इससे यह साफ देखा जा रहा है कि लोग कोरोना के खिलाफ जागरूक नही हैं। वही अगर 24 घन्टे के अंदर की रिपोर्ट की बात की जाए तो कोरोना के मामले 97 हज़ार ओर बढ़ गए हैं। बीते तीन दिनों से लगातार 95 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। रोजाना बड़ी संख्या में सामने आ रहे मामलों के चलते संक्रमितों का आंकड़ा 46 लाख को पार कर गया है। इस दौरान 81,533 मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि, कुल मामलों में से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब चार गुना अधिक है। अब तक 77 फीसद से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.66 फीसद रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 46 लाख 59 हजार 985 हो गया है। इसमें से 36 लाख 24 हजार 197 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 9 लाख 58 हजार 316 एक्टिव मामले हैं। 1,201 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 77,472 हो गई है। वहीं, 1,201 नई मौतों में से सबसे अधिक महाराष्ट्र में 442, कर्नाटक में 130, आंध्र प्रदेश में 77 और गुजरात में 16 मौतें शामिल हैं।

 

Exit mobile version