Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना का डेल्टा स्वरूप खतरनाक, डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी

World Health Organization (WHO) Director-General Tedros Adhanom Ghebreyesus has warned that the world is in a very 'dangerous phase' of the Kovid-19 pandemic. Its delta-like forms are more contagious and are constantly changing over time. He said that in countries where less population has been vaccinated, the number of patients in hospitals has started increasing again. The Director General of WHO said, no country in the world is out of danger yet. The delta pattern is dangerous and it needs to be constantly monitored as it changes over time. This pattern has been found in at least 98 countries and is spreading rapidly in many countries, he said. He said, screening with public health and strict surveillance, early disease detection and isolation are still important. Ghebreyesus said that wearing masks, social distancing, avoiding crowded places and adequate arrangements to keep homes ventilated are important. He urged world leaders to ensure that 70 percent of each country's population is vaccinated against COVID-19 by next year. He said, it is spreading rapidly again in countries with less vaccination.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने चेताया है कि दुनिया कोविड-19 महामारी के बेहद ‘खतरनाक दौर’ में है। इसके डेल्टा जैसे स्वरूप अधिक संक्रामक हैं और ये समय के साथ लगातार बदलते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन देशों की कम आबादी को टीके लगे हैं वहां अस्पतालों में फिर से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा, दुनिया का कोई भी देश अभी तक खतरे से बाहर नहीं है। डेल्टा स्वरूप खतरनाक है और यह वक्त के साथ बदलाव के कारण इस पर लगातार नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, यह स्वरूप कम से कम 98 देशों में पाया गया है और कई देशों में तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा, जन स्वास्थ्य और कड़ी निगरानी के साथ जांच, शुरुआती स्तर पर बीमारी का पता लगाना और पृथक वास अब भी महत्वपूर्ण हैं।

घेबरेयेसस ने कहा कि मास्क लगाना, सामाजिक दूरी, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना और घरों को हवादार रखने की की पर्याप्त व्यवस्था अहम है। उन्होंने दुनियाभर के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अगले साल तक हर देश की 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीका लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, कम टीकाकरण वाले देशों में यह दोबारा तेजी से पैर पसार रहा है।

 

Exit mobile version