उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूननैनीतालबड़ी ख़बर

कोरोना यौद्धा राजीव मोहन को पुलिस मुख्यालय में दी गयी श्रद्धांजलि

देहरादून : नैनीताल जिले में अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के पद पर तैनात राजीव मोहन के निधन पर पुलिस मुख्यालय में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस में उनके द्वारा दिये गये अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया। स्व. राजीव मोहन विगत 29 दिसंबर 2020 से कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित थे। प्राथमिक उपचार हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचाराधीन थे। कोरोना संक्रमण से उनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर होने के कारण डॉक्टरों के परामर्श अनुसार दिल्ली के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हम स्व. राजीव मोहन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे बड़ा बलिदान दिया। इस कठिन समय में उनकी अनुकरणीय सेवाएं हमेशा याद रखी जाएगी। उत्तराखण्ड पुलिस उनके व उनके स्वजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं, ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे एवं उनके स्वजनों को इस दु:खद घड़ी का सामना करने की शक्ति प्रदान करें। कोविड के विरूद्ध इस लड़ाई में उत्तराखण्ड पुलिस के दो हजार कर्मी संक्रमित हुए हैं, जिनमें से कुल 7 कर्मियों की मृत्यु हुई है। किसी राजपत्रित अधिकारी की कोविड से हुई यह पहली मृत्यु है।

राजीव मोहन का सेवा अवधि विवरण

1- पुलिस उपाधीक्षक, पिथौरागढ़- 2009 से माह नवम्बर 2013 तक।
2- पुलिस उपाधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर में माह नवम्बर 2013 से मार्च 2016 तक।
3- पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हरिद्वार में मार्च 2016 से सितम्बर 2016 तक।
4- पुलिस उपाधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर सितम्बर 2016 से मार्च 2017 तक।
5- सहायक सेनानायक, आईआरबी, प्रथम, रामनगर मार्च 2017 से जून 2017 तक।
6- पुलिस उपाधीक्षक नैनीताल जून 2017 से 1-1-2019 तक।
7- अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल दिनांक 2-01-2019 से वर्तमान तक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0