Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इंडोनेशिया में कहर बरपा रहा कोरोना, रोज मिल रहे इतने मरीज

Corona virus has caused a lot of havoc all over the world. But there is no sign of it ending now. Indonesia has become the new epicenter of the corona epidemic, leaving India and Brazil behind. The situation in Indonesia has become very bad due to Corona. The delta variant of the corona virus has engulfed the whole of Southeast Asia. The situation has also started deteriorating in Vietnam, Malaysia, Myanmar and Thailand, governments have been forced to impose lockdown. On an average, more than 57 thousand patients are getting daily in Indonesia. With the death of 1205 patients on Friday, the death toll has crossed 71 thousand. Indonesian-born epidemiologist Prof. Dickie Budiman says that Indonesia is the fourth most populous country in the world. The rate of investigation is low here, so the actual figure of patients can be three to six times more than the current figure. Lapore Kovid, an organization that monitors deaths due to infection, says that deaths are happening in hospitals in Indonesia. Even at home, more than 40 lives are being lost daily.

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने काफी कहर ढ़ाया है। लेकिन अभी इसके खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। भारत व ब्राजील को पीछे छोड़ इंडोनेशिया कोरोना महामारी का नया केंद्र बन गया है।

कोरोना के चलते इंडोनेशिया के हालात काफी खराब हो गए हैं। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने पूरे दक्षिणपूर्व एशिया को अपनी चपेट में ले लिया है। वियतनाम, मलयेशिया, म्यांमार व थाईलैंड में भी स्थिति बिगड़ने लगी है सरकारें लॉकडाउन लगाने पर विवश हो गई हैं।

इंडोनेशिया में रोजाना औसतन 57 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को 1205 मरीजों की मौत के साथ मौतों का आंकड़ा 71 हजार पार हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के ग्रिफिथा यूनिवर्सिटी में इंडोनेशियाई मूल के महामारी रोग विशेषज्ञ प्रो. डिकी बुदिमान का कहना है कि इंडोनेशिया दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला चौथा देश है।

यहां जांच की दर कम है, ऐसे में मरीजों का वास्तिवक आंकड़ा मौजूदा आंकड़े से तीन से छह गुना अधिक हो सकता है। संक्रमण से मौतों पर नजर रखने वाली संस्था लैपोर कोविड का कहना है कि इंडोनेशिया में अस्पतालों में मौतें तो हो ही रही है। घर पर भी रोजाना 40 से अधिक की जान जा रही है।

Exit mobile version