Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड के सभी सांसदों का होगा कोरोना टेस्ट: संसद सत्र शुरू

राज्य के सभी सांसदों को अपना कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से कराना होगा। राज्यसभा सचिवालय नई दिल्ली की ओर से उत्तराखंड शासन को लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए जारी किए गए।

इस पर शासन ने सभी सांसदों को पत्र जारी किया है। अपर सचिव मुख्यमंत्री आशीष श्रीवास्तव की ओर से सभी सांसदों के निजी सचिवों को पत्र भेज कर राज्य सभा सचिवालय की दी गई व्यवस्था से अवगत कराया गया। पत्र में साफ किया गया है कि संसद सत्र में भाग लेने के लिए कोविड 19 आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। टेस्ट की रिपोर्ट होने पर सांसदों को लोकसभा, राज्यसभा में प्रवेश मिल पाएगा। यदि कोई सांसद राज्य से बाहर दिल्ली में ही हैं, तो दिल्ली में ही टेस्ट कराना होगा।

आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम के साथ संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया। यह सत्र कुल 18 दिनों का होगा, जो बगैर किसी छुट्टी के लगातार एक अक्टूबर तक चलेगा। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित की गई थी, जो वापस शुरू हो गई है। आज राज्यसभा का सत्र दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक होगा, जिसमें उपसभापति का चुनाव भी होगा।

Exit mobile version