Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तरप्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 91.40 फीसदी पहुचा

There is a good news among the continuously decreasing data of corona infected patients that now the recovery rate of corona has reached 91.40 percent in the state. This is the result of better implementation of the Trace, Test and Treat formula of the UP government. Uttar Pradesh is the first state in India where more than four and a half crore corona tests have been done. On Tuesday, 2 lakh 99 thousand 327 tests were conducted in the state. The state government claims that two lakh tests are being done every day in rural areas. In UP, the positivity rate has come down from 22 percent to 2.45 percent. There has been a decrease of one lakh 86 thousand active cases in the state. It is a matter of great relief that in 47 districts of the state, the number of Kovid cases has reached double digit and in four districts in single digit. Chief Minister Yogi Adityanath said that in the last 24 hours, there have been a total of 7,336 cases of corona infection in the state. This number is about 30 thousand less than 38055 cases that came on April 24. In the last 24 hours, 19,669 infected persons have been discharged after treatment. At present, the number of active cases of corona infection in the state is 1,23,579, which is 1.87 lakh less than the maximum number of active cases as on April 30, 2021 from 3,10,783. Thus, there has been a decrease of 69% in the maximum number of active cases at present relative to 30th April. Let me tell you that in the last 24 hours, 7336 new infected coronas have been found in UP while 19669 have been discharged from the hospital and gone home. At the same time, 282 people died. He said that all necessary steps are being taken by the government to ensure the health security of the people of the state. The overall covid positivity rate in the state is 3.6 percent. Whereas in the last 24 hours, this rate has been 2.45 per cent. This situation in Uttar Pradesh is satisfactory given the state's vast population and epidemic situation. Chief Minister Yogi Adityanath said these things while discussing the situation of Corona in the state with Team-9. During this, he also gave instructions to the officers. More about उत्तरप्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 91.40 फीसदी पहुचा कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार कम होते आंकड़ों के बीच एक अच्छी खबर है कि अब प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 91.40 फीसदी पहुंच गया है। यह यूपी सरकार की ट्रैस, टेस्ट और ट्रीट फॉर्मूले के बेहतर क्रियान्वयन का नतीजा है। उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य है जहां साढ़े चार करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। मंगलवार को प्रदेश में 2 लाख 99 हजार 327 हुए टेस्ट किए गए। प्रदेश सरकार का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर रोज दो लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। यूपी में पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत से घटकर 2.45 प्रतिशत पर आ गया है। प्रदेश में एक लाख 86 हजार सक्रिय मामलों की संख्या घटी है। बड़ी राहत की बात है कि प्रदेश के 47 जिलों में कोविड मामलों का आंकड़ा डबल डिजिट में जबकि चार जिलों में सिंगल डिजिट में पहुंच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 7,336 मामले आए हैं। यह संख्या 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों से लगभग 30 हजार कम है। पिछले 24 घंटों में 19,669 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,23,579 है, जो 30 अप्रैल, 2021 की अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या 3,10,783 से 1.87 लाख कम है। इस प्रकार 30 अप्रैल के सापेक्ष वर्तमान में अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या में 69 फीसदी की कमी आई है। बता दें कि बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 7336 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 19669 अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। वहीं, 282 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में ओवरऑल कोविड पॉजिटिविटी रेट 3.6 फीसदी है। जबकि बीते 24 घंटों में यह दर 2.45 फीसदी रही है। प्रदेश की विशाल जनसंख्या और महामारी की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश की यह स्थिति संतोषप्रद है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश भी दिए। Coronavirus disease (COVID-19) Get the latest information

कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार कम होते आंकड़ों के बीच एक अच्छी खबर है कि अब प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 91.40 फीसदी पहुंच गया है। यह यूपी सरकार की ट्रैस, टेस्ट और ट्रीट फॉर्मूले के बेहतर क्रियान्वयन का नतीजा है।

उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य है जहां साढ़े चार करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। मंगलवार को प्रदेश में  2 लाख 99 हजार 327 हुए टेस्ट किए गए। प्रदेश सरकार का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर रोज दो लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। यूपी में पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत से घटकर 2.45 प्रतिशत पर आ गया है। प्रदेश में एक लाख 86 हजार सक्रिय मामलों की संख्या घटी है। बड़ी राहत की बात है कि प्रदेश के 47 जिलों में कोविड मामलों का आंकड़ा डबल डिजिट में जबकि चार जिलों में सिंगल डिजिट में पहुंच गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 7,336 मामले आए हैं। यह संख्या 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों से लगभग 30 हजार कम है। पिछले 24 घंटों में 19,669 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं।वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,23,579 है, जो 30 अप्रैल, 2021 की अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या 3,10,783 से 1.87 लाख कम है। इस प्रकार 30 अप्रैल के सापेक्ष वर्तमान में अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या में 69 फीसदी की कमी आई है।  बता दें कि बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 7336 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 19669 अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। वहीं, 282 लोगों की मौत हुई है।

 

 

 

Exit mobile version