उत्तराखंडकोरोना वायरस अपडेटगढ़वालदेहरादून
कोरोना मरीजों को राहत , होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का मेडिकल काउंसलर रखेंगे ख्याल

देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है । वहीं कोरोना से संक्रमित होने के बाद कुछ मरीज में जाकर उपचार करातें है, तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही सावधानियां बरते है । गौर करने वाली बात यह है कि उत्तराखंड सरकार ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए एक अहम फैसला लिया है । जी हां राज्य सरकार ने होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल काउंसलर को तैनात करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने आदेश जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी , कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए हर काउंसलर के पास 50 लोगों की जिम्मेदारी रहेगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से लिए गए इस अहम फैसले से कोरोना मरीजों को काफी राहत मिलेंगी ।