Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने से पहले,जापान में फिर बढ़े रहे कोरोना के मरीज

Corona virus cases have been steadily increasing in Japan before the start of the Tokyo Olympics. Because of this, the cancellation of the Olympic Games has started clouding. At the same time, the Japanese government is trying to stop new cases of corona. The re-lockdown has been extended to May 31 in several cities in Japan due to the epidemic, including Hokkaido, Okayama, Hiroshima, as well as Tokyo and five other provinces. At the same time, in addition to Gunma, Ishikawa and Kumamoto, the lockdown has been extended to June 3 in seven other states. Japanese media gave this information on Monday. The Olympic Games were postponed by a year due to the Corona epidemic last year.

टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने से पहले जापान में कोरोना वायरस के मामलों लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण ओलंपिक गेम्स के रद्द होने के बादल मंडराने लगे हैं। वहीं, जापान की सरकार कोरोना के नए मामलों को रोकने का प्रयास कर रही है। महामारी के कारण जापान के कई शहरों में फिर से लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है, जिनमें होक्काइडो, ओकायामा, हिरोशिमा के अलावा टोक्यो और पांच अन्य प्रांत भी शामिल हैं। वहीं, गुनमा, इशिकावा और कुमामोटो के अलावा सात अन्य प्रातों में लॉकडाउन को तीन जून तक विस्तारित किया गया है। जापानी मीडिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। मालूम हो कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Exit mobile version