अंतरराष्ट्रीय
टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने से पहले,जापान में फिर बढ़े रहे कोरोना के मरीज
टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने से पहले जापान में कोरोना वायरस के मामलों लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण ओलंपिक गेम्स के रद्द होने के बादल मंडराने लगे हैं। वहीं, जापान की सरकार कोरोना के नए मामलों को रोकने का प्रयास कर रही है। महामारी के कारण जापान के कई शहरों में फिर से लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है, जिनमें होक्काइडो, ओकायामा, हिरोशिमा के अलावा टोक्यो और पांच अन्य प्रांत भी शामिल हैं। वहीं, गुनमा, इशिकावा और कुमामोटो के अलावा सात अन्य प्रातों में लॉकडाउन को तीन जून तक विस्तारित किया गया है। जापानी मीडिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। मालूम हो कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।