देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रही है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81 हजार के पार पहुंच गया। आज प्रदेश में 725 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिनमें से सर्वाधिक राजधानी देहरादून में 256 मामले सामने आए। वहीं आज 9 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा, वहीं 508 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में अब तक 81211 कोरोना संक्रमित पाए गए जिनमें से 72987 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1341 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके है। राज्य में 5934 एक्टिव केस हैं।