Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में लगातार घट रहा कोरोना मीटर , आज मिले इतने मरीज

Dehradun: The graph of corona in the state seems to be decreasing continuously, which is a relief news. According to the information received by the health department, 1,687 new corona patients have appeared in the past 24 hours in the state. While 58 people have died due to corona infection. The second ऱ 4,446 patients were discharged after recovery. With this, the number of active cases in the state has increased to 31,110. It is worth noting that while the graph of corona is falling in the state, the number of deaths due to corona in the state is not taking a name. For information, tell that a total of 6,360 people have lost their lives in the state so far. In which district, how many patients-- Almora 130 Bageshwar 63 Chamoli 203 Nainital 176 Pauri 98 Pithoragarh 215 Champawat 27 Dehradun 285 Haridwar 186 Rudraprayag 34 Tehri 80 Udham Singh Nagar 92 Uttarkashi 98 More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार कम होता नजर आ रहा है , जो कि एक राहत भरी खबर है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रेदश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 1,687 नए मरीज सामने आए है । जबकि 58 लोगो कि कोरोना संक्रमण के चलते मौत दर्ज हुई है ।  दूसरी ओऱ 4,446 मरीजों को ठीक होने बाद डिस्चार्ज किया गया। सके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 31,110  हो गई है। गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तो गिर रहा है , लेकिन प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतो का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है । जानकारी के लिए बता दें, कि अब तक प्रदेश में कुल 6,360 लोगों की जान जा चुकी है।

किस जिले में कितने मरीज–

अल्मोड़ा 130

बागेश्वर 63

चमोली 203

नैनीताल 176

पौड़ी 98

पिथौरागढ़ 215

चम्पावत 27

देहरादून 285

हरिद्वार 186

रुद्रप्रयाग 34

टिहरी 80

उधमसिंह नगर 92

उत्तरकाशी 98

 

 

 

 

 

Exit mobile version