डोईवाला- राज्य में कोरोना के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रदेश के हर शहर में सख्ति बरती जा रही है । देहरादून नगर निगम व कैंट इलाका तो पहले से ही बंद था, लेकिन अब डोईवाला में भी प्रशासन सख्त कदम उठाते नजर आ रहा है । जी हां आज सुबह से ही दुकानदारों और व्यापारियों को प्रशासन द्वारा दुकानें बंद रखने के सख्त आदेश दिए गए हैं, जिस वजह से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा बाजार बंद नजर आ रहा है। वहीं 2:00 बजे के बाद कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए हैं। इसी बीच फल व सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ ओवर रेटिंग का मामला भी सामने आ रहा था, जिस पर सख्त कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। ओर फल व सब्जी के दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई, और सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के सख्त आदेश दिए गए वहीं प्रशासन के बन्द के आह्वान को लेकर डोईवाला व्यापारी मनीष नारंग के मूताबिक जिस तरह से प्रदेश के साथ ही डोईवाला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको लेकर सरकार को पहले ही बाजार को बंद रखने के आदेश जारी कर देने चाहिये थे।