Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में बढ़ता कोरोना का स्तर , डोईवाला में प्रशासन ने उठाए सख्त कदम

Doiwala: Considering the rising level of corona in the state, strict action is being taken in every city of the state. The Municipal Corporation and Cantt area of ​​Dehradun was already closed, but now in Doiwala, the administration is seen taking strict steps. Yes, strict orders have been given by the administration to the shopkeepers and traders to keep the shops closed since this morning, due to which the entire market seems to be closed except for essential services. Curfew orders have been issued after 2:00 pm. Meanwhile, a case of over-rating was also coming up against fruit and vegetable vendors, on which strict operation was carried out by the Tehsil Administration and Food Supply Department. On the other hand, the fruit and vegetable shopkeepers were taken into account, and strict orders were given to impose a rate list on all the shops, while on the call of the administration to shut down, the motive of the Doiwala businessman Manish Narang, in the state as well as in the Doiwala, continued to the Corona. As the cases are increasing, the government should have already issued orders to keep the market closed.

डोईवाला- राज्य में कोरोना के बढ़ते स्तर को देखते हुए  प्रदेश के हर शहर में सख्ति बरती जा रही है ।  देहरादून नगर निगम व कैंट इलाका तो पहले से ही बंद था, लेकिन अब डोईवाला में भी प्रशासन सख्त कदम उठाते नजर आ रहा है । जी हां आज सुबह से ही दुकानदारों और व्यापारियों को प्रशासन द्वारा दुकानें बंद रखने के सख्त आदेश दिए गए हैं, जिस वजह से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा बाजार बंद नजर आ रहा है। वहीं 2:00 बजे के बाद कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए हैं। इसी बीच फल व सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ ओवर रेटिंग का मामला भी सामने आ रहा था, जिस पर सख्त कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। ओर फल व सब्जी के दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई, और सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के सख्त आदेश दिए गए  वहीं प्रशासन के बन्द के आह्वान को लेकर डोईवाला व्यापारी मनीष नारंग के मूताबिक जिस तरह से प्रदेश के साथ ही डोईवाला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको लेकर सरकार को पहले ही बाजार को बंद रखने के आदेश जारी कर देने चाहिये थे।

Exit mobile version