Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट

New cases of corona on Wednesday in Delhi have shown an encouraging decrease. According to the Corona Bulletin on Wednesday, a total of 3846 cases have been reported in Delhi in the last 24 hours. At the same time 235 patients died of infection and 9427 people became infection free. In the last twenty four hours, a total of 66573 tests were done in Delhi, out of which 46785 RTPCR and 19788 antigen tests were done. After these tests, Delhi's positivity rate has reached 5.78 percent. So far, a total of 1 crore 84 lakh 74 thousand 59 tests have been conducted in Delhi. In Delhi, 9 lakh 72 thousand 318 tests have been done per lakh population. Talking about beds in Delhi hospitals, out of total 24289 beds, 13368 beds are full and 10921 are empty. At the same time, 5639 and 503 beds are empty in Dedicated Covid Care Center and Covid Health Center respectively. At present, 27112 patients are in Home Isolation in Delhi. In Delhi, a total of 14 lakh 6 thousand 719 people have been infected with Corona so far. Of these, a total of 13 lakh 39 thousand 326 people have been cured and 22346 infected people have lost their lives. According to these figures, the overall infection rate of Delhi is 7.61 percent and the death rate is 1.59 percent. The total number of active patients in Delhi is 45047. There are a total of 56732 containment zones in Delhi.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना के नए मामलों में उत्साहजनक कमी आई है। बुधवार को आई कोरोना बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 3846 मामले सामने आए हैं। वहीं 235 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया और 9427 लोग संक्रमण मुक्त हुए।बीते चौबीस घंटे में दिल्ली में कुल 66573 टेस्ट हुए जिसमें से 46785 आरटीपीसीआर और 19788 एंटीजन टेस्ट हुए। इन टेस्ट के बाद दिल्ली की पॉजिटिविटी दर 5.78 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब तक दिल्ली में कुल 1 करोड़ 84 लाख 74 हजार 59 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में प्रति लाख की आबादी पर 9 लाख 72 हजार 318 टेस्ट हुए हैं।दिल्ली के अस्पतालों में बेड की बात करें तो कुल 24289 बेड में से 13368 बेड भरे हुए हैं और 10921 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में क्रमशः 5639 और 503 बेड खाली हैं। वर्तमान में दिल्ली में कुल 27112 मरीज होम आईसोलेशन में हैं।

दिल्ली में अब तक कुल 14 लाख 6 हजार 719 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से कुल 13 लाख 39 हजार 326 लोग ठीक हो चुके हैं और 22346 संक्रमितों की जान जा चुकी है। इन आंकड़ों के लिहाज से दिल्ली की कुल संक्रमण दर 7.61 फीसदी है और मृत्यु दर 1.59 फीसदी है। दिल्ली में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 45047 है। दिल्ली में कुल 56732 कंटेनमेंट जोन हैं।

 

 

Exit mobile version