राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के नए मामलों में उत्साहजनक कमी आई है। बुधवार को आई कोरोना बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 3846 मामले सामने आए हैं। वहीं 235 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया और 9427 लोग संक्रमण मुक्त हुए।बीते चौबीस घंटे में दिल्ली में कुल 66573 टेस्ट हुए जिसमें से 46785 आरटीपीसीआर और 19788 एंटीजन टेस्ट हुए। इन टेस्ट के बाद दिल्ली की पॉजिटिविटी दर 5.78 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब तक दिल्ली में कुल 1 करोड़ 84 लाख 74 हजार 59 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में प्रति लाख की आबादी पर 9 लाख 72 हजार 318 टेस्ट हुए हैं।दिल्ली के अस्पतालों में बेड की बात करें तो कुल 24289 बेड में से 13368 बेड भरे हुए हैं और 10921 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में क्रमशः 5639 और 503 बेड खाली हैं। वर्तमान में दिल्ली में कुल 27112 मरीज होम आईसोलेशन में हैं।
दिल्ली में अब तक कुल 14 लाख 6 हजार 719 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से कुल 13 लाख 39 हजार 326 लोग ठीक हो चुके हैं और 22346 संक्रमितों की जान जा चुकी है। इन आंकड़ों के लिहाज से दिल्ली की कुल संक्रमण दर 7.61 फीसदी है और मृत्यु दर 1.59 फीसदी है। दिल्ली में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 45047 है। दिल्ली में कुल 56732 कंटेनमेंट जोन हैं।