अंतरराष्ट्रीय
लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब इस देश ने लगाया 14 दिन का सख्त लॉकडाउन
बांग्लादेश ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 14 दिन की राष्ट्रव्यापी बंदी लागू करने की घोषणा की। सरकार ने यह फैसला ईद के मौके पर प्रतिबंधों में दी गई ढील के चलते संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका के चलते लिया है। बता दें कि ईद के दौरान बांग्लादेश में लाखों लोग अपने-अपने गांव लौटे थे, जिससे कोविड के मामले बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
सरकार ने कहा कि सभी लोग अपने घरों के अंदर ही रहें। कार्यालय, अदालतें, परिधान कारखाने और अन्य निर्यात प्रमुख उद्योग बंद रहेंगे। कैबिनेट विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘अगले 14 दिन के लिए देश में अधिक सख्त लॉकडाउन लागू करने का आदेश जारी किया गया है… पिछले प्रतिबंधों के उलट इस बार लॉकडाउन के दौरान निर्यात प्रमुख उद्योगों को भी बंद रखने का फैसला किया गया है।’