Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अस्पताल से कोरोना संक्रमित का फोन चोरी, छानबीन में पता चला अस्पताल के कर्मचारी ही करते थे ये काम  

The news is from Dehradun where employees of a private hospital stole the corona infected mobile phone. According to the information, a person named Sunil Gupta lodged a complaint at Jhajhra police station that his wife Reena Gupta is corona infected and admitted to Subharti Hospital. Sunil told the police that today when he called his wife, the wife's phone switch was coming off, after which he contacted the wife, then the wife informed that her phone has been stolen from the hospital. On the basis of the complaint, investigation was started by filing a case in Prem Nagar police station. The police team first questioned the staff and officers at Subharti Hospital. On the basis of the investigation, the police arrested Afzal, Shubham and Ravi, who worked in the hospital, along with stolen mobiles near Subharti Hospital Chakrata road. During interrogation, the three accused told that when the patient relaxes and sees the opportunity, he immediately hides his phone and keeps the phone switched off immediately. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – खबर देहरादून से है जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमित का मोबाइल फोन चोरी कर लिया । जानकारी के अनुसार सुनील गुप्ता नाम के व्यक्ति ने झाझरा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी रीना गुप्ता कोरोना संक्रमित है व सुभारती अस्पताल में भर्ती है । सुनील ने पुलिस को बताया कि आज जब उसने अपनी पत्नी को फोन किया तो पत्नी का फोन स्विच ऑफ आ रहा था इसके बाद उसने पत्नी से संपर्क किया तो पत्नी ने जानकारी दी कि उसका फोन हॉस्पिटल से चोरी हो गया है । वहीं शिकायत के आधार पर प्रेम नगर थाना में  मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु की गई । पुलिस की टीम ने पहले सुभारती अस्पताल में कर्मचारियों व अधिकारियों से पूछताछ की ।वहीं छानबीन के आधार पर पुलिस ने अस्पताल में काम करने वाले अफजल, शुभम व रवि को सुभारती अस्पताल चकराता रोड के पास से चोरी मोबाइलो के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपीयों ने बताया कि जब मरीज आराम करता है और मौका देखकर उसके फोन को तुरंत छुपा कर अपने पास रख लेते हैं और फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर देते हैं।

Exit mobile version