Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना संक्रमित हुए देहरादून के मेयर “सुनील उनियाल गामा”

Dehradun: The difficult phase of the second wave of Karona epidemic continues in the state of Uttarakhand. It is worth noting that this epidemic is taking everyone in its grip. While the common corona is getting infected, the people associated with politics are also not able to escape from this disease. Let me tell you that recently, Dehradun Mayor Sunil Uniyal Gama has also been found to be corona contagious. Yes, the mayor has given this information by tweeting through his twitter account. Mayer tweeted and after seeing some initial symptoms, I got my RTPCR test done, whose report has come up positive, I have been admitted to the hospital on the advice of a doctor. At the moment I am healthy, with the blessings and good wishes of all of you, I will return to public service very soon. I request all the people who come in contact with me for the last few days to get your test done and pay special attention to health.

देहरादून : उत्तराखंड राज्य में करोना महामारी की दूसरी लहर का कठिन दौर जारी है । गौर करने वाली बात है कि यह महामारी हर किसी को अपनी चपेट में ले रही है । जहां आम जन कोरोना संक्रमित हो रहे है , वहीं राजनिति से जुड़े लोग भी इस बिमारी से नहीं बच पा रहे है । आपको बता दें, कि हाल ही में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी कोरोना संक्रमिक पाए गए है । जी हां इस बात की जानकारी मेयर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करते हुए दी है ।

मेयर ने ट्वीट कर लिखा कुछ प्रारंभिक लक्षण देखने पर मैंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,मैं डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं । फिलहाल मैं स्वस्थ हूं आप सभी के आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से जन सेवा के कार्य में बहुत शीघ्र लौटूंगा। विगत कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आने वाले सभी जनों से निवेदन है कि कृपया अपना टेस्ट करवाने एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें।

 

Exit mobile version