Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिल्ली में काफी समय बाद नीचे आया कोरोना का ग्राफ, एक दिन में 956 नए केस

orona's graph in the capital Delhi has been consistently down. On Saturday, less than 1000 new cases of corona virus infection were reported, which is the lowest in nearly two months. With this, the infection rate has come down to 1.19 percent. Earlier on March 30, 992 new cases were reported in a single day of Corona. According to the Health Bulletin issued by the Health Department on Saturday, where 956 new corona patients have been found in the last 24 hours, 122 patients have lost their lives. Now the infection rate has come down to 1.19 percent, which was 1.59 on Friday. According to the Bulletin, today 2,380 patients recovered completely and became corona-free, while the number of people recovering on Friday was 2,799. The Health Department said that the total number of infected in Delhi so far has increased to 14,24,646 and 6,303 patients are in home isolation. In the capital, now active cases of corona virus infection have come down to 13,035. With this, a total of 13,87,538 patients have been cured by beating the epidemic. At the same time, the figure of total dead has reached 24,073.

राजधानी दिल्ली में कोरोना का का ग्राफ लगातार नीचे आर रहा है। शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1000 से कम नए मामले सामने आए, जो कि पिछले लगभग दो महीने में सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर घटकर 1.19 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इससे पहले बीते 30 मार्च को कोरोना के एक दिन में 992 नए केस सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 956 नए मरीज मिले हैं, वहीं 122 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत पर आ गई है, जो शुक्रवार को 1.59 थी।

बुलेटिन के अनुसार, आज 2,380 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि शुक्रवार को ठीक होने वालों की संख्या 2,799 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,24,646 हो गई है और 6,303 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 13,035 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 13,87,538 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,073 पर पहुंच गया है।

Exit mobile version