दिल्ली

दिल्ली में काफी समय बाद नीचे आया कोरोना का ग्राफ, एक दिन में 956 नए केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना का का ग्राफ लगातार नीचे आर रहा है। शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1000 से कम नए मामले सामने आए, जो कि पिछले लगभग दो महीने में सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर घटकर 1.19 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इससे पहले बीते 30 मार्च को कोरोना के एक दिन में 992 नए केस सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 956 नए मरीज मिले हैं, वहीं 122 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत पर आ गई है, जो शुक्रवार को 1.59 थी।

बुलेटिन के अनुसार, आज 2,380 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि शुक्रवार को ठीक होने वालों की संख्या 2,799 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,24,646 हो गई है और 6,303 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 13,035 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 13,87,538 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,073 पर पहुंच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0