Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े काबू में, एक सप्ताह में सामने आएं इतने मामले

Every week in the country's capital Delhi, the cases of corona are decreasing rapidly. At the same time, the infection rate is also decreasing continuously. Only 460 cases have been reported in the last one week. The infection rate also remains less than 0.10 percent. These figures are the lowest since the first wave. Experts say that the decreasing cases are a good sign, although the virus is also constantly changing. Cases are increasing in many states. There is a need to exercise caution in view of the possibility of a third wave. In Delhi, the infected started increasing rapidly from the last week of March. By the second week, an average of 16 thousand patients were being received daily and against this only 11 thousand people were getting healthy. In the third week, the number of patients coming daily has crossed 26 thousand. On April 20, 28,375 people were found infected in a single day. There was no significant change in the situation till May, but from June the second wave started slowing down and now the cases are decreasing continuously. In the last one week, only 460 patients of Corona have appeared. Earlier, between July 3 and 9, there were 598 cases and 27 deaths. The same, between June 27 and July 2, 854 people were found infected and 74 lost their lives. Therefore, new cases are continuously decreasing.

देश की राजधानी दिल्ली में हर सप्ताह कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आती जा रही है। साथ ही संक्रमण दर भी लगातार कम हो रही है। पिछले एक सप्ताह में केवल 460 मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर भी 0.10 फीसदी से कम बनी हुई है। पहली लहर के बाद यह आंकड़े सबसे कम हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कम हो रहे मामले अच्छा संकेत हैं, हालांकि वायरस में लगातार बदलाव भी हो रहा है। कई राज्यों में केस बढ़ रहे हैं। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है।

दिल्ली में मार्च के आखिरी सप्ताह से संक्रमित तेजी से बढ़ने लगे थे। दूसरे सप्ताह आते-आते रोजाना औसतन 16 हजार मरीज मिल रहे थे और इसके मुकाबले केवल 11 हजार लोग स्वस्थ हो रहे थे। तीसरे सप्ताह में रोजाना आ रहे मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार पहुंच गया। 20 अप्रैल को एक ही दिन में 28,375 लोग संक्रमित मिले थे। मई तक हालातों में खास बदलाव नहीं आया था, लेकिन जून से दूसरी लहर धीमी पड़ने लगी और अब मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के सिर्फ 460 मरीज सामने आए हैं। इससे पहले तीन से नौ जुलाई के बीच 598 मामले और 27 मौते हुई थी। वही, 27 जून से दो जुलाई के बीच 854 लोग संक्रमित मिले थे और 74 ने जान गंवाई थी। लिहाजा, लगातार नए मामले कम होते जा रहे हैं।

 

 

Exit mobile version